पिलखुवा: खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में जमकर झूमे भक्त
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शनिवार की शाम आयोजित खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे और अपनी आस्था का परिचय दिया। इस दौरान खाटू श्याम बाबा के भजनों पर भक्त जमकर थिरके। हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा के जयकारों से इलाका आस्था के रंग में रंग गया। भक्त सिर्फ पिलखुवा से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी पहुंचे और खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में हाथ उठाकर अपनी हाजिरी लगाई। भजनों पर भक्त जमकर झूमे। इससे पहले शनिवार की सुबह खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा में भी भक्तों ने हिस्सा लिया।
पिलखुवा के गांधी बाजार में स्थित अघौड़ी वालों की धर्मशाला में श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल पिलखुवा हापुड़ द्वारा चतुर्थ श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह 8:00 बजे से पिलखुवा स्थित रेलवे फाटक से उत्सव स्थल तक निशान यात्रा निकाली गई। शाम 5:00 से संकीर्तन का आयोजन किया गया जहां राजस्थान के उदयपुर से इतिशा अग्रवाल, दिल्ली से विशाल गोयल, हापुड़ से मयंक शर्मा ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। वहीं सोनू पंजाबी की धुन पर सभी भक्त खुद को थिरकने से रोक न सके।
श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल पिलखुवा हापुड़ द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री श्याम जन्मोत्सव में भव्य श्याम रथ, अलौकिक श्रृंगार, भव्य दरबार, छप्पन भोग, इत्र वर्षा में भी भक्तों ने हिस्सा लिया।
उत्सव स्थल को फूलों, विशेष लाइटिंग आदि से सजाया गया जहां भक्तों ने खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया और गुणगान कर अंत में प्रसाद ग्रहण किया। पिलखुवा में आयोजित कार्यक्रम में हापुड़, सिंभावली, बाबूगढ़, धौलाना, गाजियाबाद आदि क्षेत्रों से भी भक्त पहुंचे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065