हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के पबला मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर अंडरपास और छिद्दापुरी एवं भोलापुरी मोहल्ले में बंद रेलवे के नाले को खुलवाने के लिए नगर पालिका परिषद पिलखुवा के चेयरमैन विभु बंसल ने सांसद अतुलकर गर्ग के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की और अवगत कराया कि रेलवे द्वारा दीवार लगाने के कारण नाला बंद हो गया है जिसकी वजह से छिद्दापुरी और भोलापुरी मोहल्ले में जल भराव की समस्या पैदा हो गई है। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो से माल गोदाम रोड को खोलने एवं रेलवे की भूमि में फैली गंदगी की सफाई करने की अनुमति के साथ-साथ पबला रेलवे फाटक पर अंडरपास बनवाने की मांग की। इसके साथ ही अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से फैजाबाद चलने वाली ट्रेन का ठहराव पिलखुवा में कराने की भी मांग की गई।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181