
पिलखुवा: मुनीम के साथ हुई 85 लाख की लूट का सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लूट का सीसीटीवी सामने आया है। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार मुनीम को बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हाइवे पर गिरा दिया। इस दौरान मुनीम सड़क पर गिर गया। इसके बाद बदमाश आगे से घूम कर वापस आए। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौतम बुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में पुरानी अनाज मंडी के व्यापारी गोपाल गोयल का मुनीम अजय पाल 15 दिसंबर को 85 लाख की नगदी लेकर हापुड़ से गाजियाबाद की ओर जा रहा था कि रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर उसे गिरा दिया और लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। वारदात से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार मुनीम को हाईवे पर गिरा दिया। उसके बाद बाइक सवार बदमाश आगे से बाइक घुमाकर वापस लौटे और लूट की वारदात को अंजाम दिया।
ऋषभ चाप कॉर्नर पर रोटी-सब्जी, चाऊमीन, चाप, रोल सब कुछ उपलब्ध: 7248495020
























