पिलखुवा: विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा की एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट कर गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौहल्ला सद्दिकपुरा छप्पर वाली मस्जिद की अजरा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 दिसंबर 2017 को उसका विवाह पिलखुवा के नदीम के साथ हुआ था। शादी में स्वजन ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया। शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मार पिटाई करते। पीड़ित ने कई बार अपने परिवार से शिकायत भी की थी। आरोपी है कि ससुरालिए मिलकर खाना, कपड़ा, दवा आदि भी नहीं दिलाते और 6 वर्ष की पुत्री की देखभाल भी नहीं करते थे। ससुरालिए लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़िता 17 नवंबर को घर का कार्य निपटाकर सो गई। रात को ससुराल पक्ष के लोगों ने लात-घूंसों से उसे पीटा। 18 नवंबर की दोपहर को भी डंडों से मारपीट की। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागी। पीड़िता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़