पिलखुवा: मारपीट करने के मामले में चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा दिनेश नगर कॉलोनी में सिपाही विकेंद्र को पीट लहूलुहान करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर, एक मजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित सिपाही की तहरीर पर ओमबीर, यश उर्फ इशू, रितिक तेवतिया और सतेंद्र तेवतिया को नामजद कर ओमबीर को गिरफ्तार कर शांति भंग करने के आरोप में चालान किया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851