
पिलखुवा: रॉन्ग साइड आ रही बस ने गाड़ी में मारी टक्कर, दूधमुंही बच्ची की मौत व पांच घायल
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार की देर रात आ रही डग्गामार बस ने गाड़ी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान गाड़ी में सवार दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लिया।
गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र के गांव कोटला निवासी शंकर मंगलवार को गाड़ी से परिजनों के साथ किसी काम से हापुड़ आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह पिलखुवा के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित एलिवेटेड फ्लाईओवर पर पहुंचे तो गलत दिशा से आ रही बस ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दूधमुंही बच्ची हर्षिता की मौत हो गई। गाड़ी में सवार अनिता, हिना उर्फ अंकुर, लक्ष्मी, चालक मनोज और शंकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। शव कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।




























