हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा निवासी 55 वर्षीय नांटी का शव बुधवार को चंडी मंदिर परिसर के पास मिला जिसे देखकर क्षेत्र में सनसनी मच गई। ग्राम प्रधान पुनीत का कहना है कि मृतक मानसिक रूप से बीमार था वह अक्सर चंडी मंदिर के पास घूमता रहता था। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586