
पिलखुवा: घर के बाहर से बाइक चोरी, चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चुरा लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी चोर को पकड़ लिया जाएगा। उसके लिए टीम गठित की गई है।
गालंद के पवन ने बताया कि उन्होंने 27 अक्टूबर की रात को करीब 8:00 बजे बाइक अपने घर के बाहर खड़ी की थी। अगले दिन सुबह जब वह 6:00 बजे उठे तो देखा कि उनकी बाइक गायब थी। काफी तलाशने पर भी बाइक का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक की आरसी वाहन के अंदर ही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




























