
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की रिलायंस रोड पर राधे-राधे फार्म हाउस के पास एक महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान व पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान मुनेश निवासी भोवापुर के रूप में हुई है।
मामला शुक्रवार का है जब पिलखुवा की रिलायंस रोड पर एक महिला पैदल जा रही थी। जैसे ही वह राधे-राधे फार्म हाउस के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतका की पहचान मुनेश निवासी भोवापुर के रूप में की।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068
























