
पिलखुवा: रेलवे फाटक पर एक बूम खुला व एक बूम बंद रहने से लगा जाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के जीएस अस्पताल के पास स्थित रेलवे फाटक का एक बूम मंगलवार को खुल रहा जबकि एक बंद हो गया। इस दौरान यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला।
आप बता दें कि पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के जीएस फाटक पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब रेलवे फाटक का एक बूम खुला रह गया और एक बंद हो गया। ऐसे में वाहन चालक भी असमंजस की स्थिति में पड़ गए। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

























