
पिलखुवा: ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से बकरे की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक बकरे की मौत हो गई जिससे पशुपालक का ₹20,000 रुपए का नुकसान हो गया। उसने मामले में लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है।
नावेद अली पुत्र नियाज ने बताया कि क्षेत्र में ट्रांसफार्मर रखा है जो कवर्ड नहीं है। ऐसे में हादसे का खतरा बना रहता है। उसने बताया कि शुक्रवार को उसका बकरा खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया जिससे बकरा मर गया। क्षेत्र वासी एकत्रित हुए और उन्होंने ट्रांसफार्मर के चारों ओर जाली लगवाने की मांग की है।
होलसेल दामों पर हापुड़ से खरीदें अलमीरा व डोर हैंडल की नई रेंज: 9568911464




























