
पिलखुवा: सिग्नल के इंतज़ार में 20 मिनट तक खड़ी रही मालगाड़ी
हापुड़, सीमन/रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के चंडी फाटक पर सिग्नल न मिलने की वजह से मालगाड़ी करीब 20 मिनट तक खड़ी रही जिसकी वजह से फाटक के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस दौरान लोग ट्रेन के सिग्नल मिलने का इंतजार करते रहे।
शुक्रवार की दोपहर चंडी फाटक के पास ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। मालगाड़ी के आने का सिग्नल मिलने के बाद फाटक को बंद कर दिया गया लेकिन मरम्मत कार्य होने की वजह से मालगाड़ी फाटक के पास आकर रुक गई। कुछ देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब 20 मिनट बाद मालगाड़ी को आगे रवाना किया गया जिसके बाद फाटक खोला गया और यातायात व्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हुई।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926
























