पिलखुवा: 33 सड़कों का चार करोड़ की लागत से होगा निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद द्वारा शहर की कच्ची सड़कों का जल निर्माण होगा। नगर पालिका परिषद 33 सड़कों का निर्माण करेगी जिसमें लगभग चार करोड़ रुपए की लागत आएगी। नगर पालिका ने सड़कों के निर्माण के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को प्रस्ताव भेजा था। नगर पालिका द्वारा जल्द ही टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।
नगर पालिका परिषद पिलखुवा के पास 15वें वित्त आयोग में करीब साढे चार करोड़ रुपए की धनराशि बची है। डीएम प्रेरणा शर्मा ने पिछले दिनों उक्त धनराशि से नगर की कच्ची सड़कों का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने 33 कच्ची सड़कों को चिन्हित कर उनके निर्माण का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा था लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लग गई थी। अब डीएम ने निर्माण कार्यों के सभी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से 33 सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। डीएम ने सोमवार को मंजूरी दे दी है। अब पालिका द्वारा जल्द टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।
साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586