हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पिलखुवा नगर पालिका परिषद द्वारा तीन करोड़ रुपए की लागत से 15 सड़के और नालों का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार को प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। नगर पालिका के पास 15 वें वित से करीब 7 करोड़ की धनराशि है। इससे पहले डीएम 11 सड़कों के लिए डेढ़ करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दे चुकी हैं। मंगलवार को उन्होंने 15 अन्य सड़कों और रेलवे रोड पर नाले का निर्माण, बच्चों के लिए पार्क बनवाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065