पिलखुआ पुलिस ने लावारिस हालत में मिले गुम बालक के परिवार को फिरोजाबाद में खोज निकाला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):थाना पिलखुवा पुलिस ने जनपद फिरोजाबाद से गुम हुए एक नौ वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस को शुक्रवार तीन मार्च.2023 को एक नाबालिक बच्चा उम्र लगभग 09 वर्ष जो बस अड्डा पिलखुवा पर लावारिस हालत में घुमता हुआ मिला, जिसके सम्बन्ध में आस पास पूछताछ एंव सोशल मीडिया आदि की मदद से जानकारी करने पर पता चला कि उक्त बालक
मौहल्ला चैनपुरा मौहम्दपुर रोड कस्बा व थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर का निवासी है, जो दिनांक एक मार्च -2023 को अपनी ननिहाल डाकखाने के पास सेक्टर 02, थाना दक्षिण, जनपद फिरोजाबाद से घर के सामने से खेलता हुआ गुम हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना फिरोजाबाद दक्षिण पर मु0अ0सं0 129/23 धारा 363 भादवि पंजीकृत है। पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना फिरोजाबाद दक्षिण पुलिस को सूचित किया गया तथा बच्चे को सकुशल परिवारजनों व विवेचक उ0नि0 प्रदीप मिश्रा के सुपुर्द किया।
बच्चे के परिजनों द्वारा हापुड पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। मासूम बच्चें को माता से मिलाने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 लाखन सिंह थाना पिलखुवा जनपद हापुड, म०है०कांo 174 रेनू त्यागी थाना पिलखुवा जनपद हापुड,. है०कांo 308 गजेन्द्र थाना पिलखुवा जनपद हापुड, कां0 540प्रवीण कुमार थाना पिलखुवा जनपद हापुड शामिल है।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर