पिलखुआ में हर तरफ गंदगी के ढेर
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुआ की हर एन्ट्री पर गंदगी के ढेर लगे हैं चाहे बस अड्डा हो, चंडी रोड ,रेलवे रोड या मोदी नगर रोड तथा बस-स्टॉप।जिधर भी देखो उधर गंदगी ढेर लगे हैं।गंदगी लेकर लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है।लोगों की मांग है कि गंदगी वाले स्थानों पर कूड़ा कलेक्शन कंटेनर रखें जाएं और एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए जो कूड़ा कंटेनर में डालने की निगरानी करे।चेयरमैन कुछ परिवर्तन का नजीर पेश करें सिर्फ पीली कोठी के पास व्यवस्था करने से काम नहीं चलेगा।कूड़ा करकट व गंदगी को लेकर लोगों में रोष बढता ही जा रहा है जो कभी भी लावा बनकर फूट सकता है।इस भीषण गर्मी के दौर में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है।