Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़पीओपी से बनाया बाबा खाटू श्याम का चित्र

पीओपी से बनाया बाबा खाटू श्याम का चित्र








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के छिपीवाड़ा के रहने वाले अनिक गर्ग पुत्र विपिन गर्ग ने डेढ़ महीने की मेहनत के पश्चात प्लास्टर ऑफ पेरिस से बाबा खाटू श्याम का चित्र बनाया है। पिलखुवा निवासी आयुष गर्ग ने बताया कि क्षेत्र में 20 वां बाबा खाटू श्याम महोत्सव मनाया जा रहा था। ऐसे में छिपीवाड़ा के रहने वाले अनिक गर्ग ने बाबा खाटू श्याम का प्लास्टर ऑफ़ पेरिस यानी पीओपी की मदद से एक चित्र बनाया है जिसके दर्शन करने वालों की होड़ लगी रही। 19 वर्षीय अनिक फिलहाल एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं। इस अवसर पर भानु व अमित आदि उपस्थित रहे।

SHAIFALI MOTOR: रॉयल इनफील्ड खरीदने के लिए कॉल करें: 7310620015
शेफाली मोटर: किठोर, खरखोदा, किला व मौखास में मौजूद है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!