- Representative Picture
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अनलॉक-1 में जनपद हापुड़ में बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने अपराध करके रोजगार ढूंढ लिया है। इस बार चोरों ने एक फोटो जर्नलिस्ट की बाइक को अपना निशाना बनाया है।
हापुड़ के सिद्धार्थ होटल में कई अखबारों के दफ्तर हैं। एक अखबार में विजय शर्मा फोटो जर्नलिस्ट है। उनकी बाइक दफ्तर के नीचे दो-दो ताले लगे हुए खड़ी थी। बाइक में डब्ल लॉक होने के बावजूद भी बदमाश ताले तोड़कर फोटो जर्नलिस्ट की बाइक चोरी कर ले उड़े। आपको बता दें कि गत दो वर्ष में यह फोटो जर्नलिस्ट की पांचवी बाइक चोरी हुई है।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
