दवा विक्रेता हुआ साइबर ठगों का शिकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में पुलिस साइवर ठगों से बचने के लिए लोगों को निरंतर जागरुक कर रही है, फिर भी लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। अब एक दवा विक्रेता के खाते से लाखों रुपए उड़ाए जाने की खबर मिली है।
साइबर ठगों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक को क्रेडिट कार्ड की केवाईसी कराने का जिका झांसा देकर उनके खाते से 1.95 लाख रुपये निकाल लिए। मेडिकल स्टोर संचालक ने थाना साइबर क्राइम में साइबर ठगों के खिलाफ तहरीर दी है।
मोहल्ला नई आबादी कोटला युसूफ खाई बाजार निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी जावेद अली ने बताया कि उनका इंडसंड बैंक हापुड़ शाखा में खाता है। एक माह पहले बैंक से उनके पास क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कॉल आई थी। इस पर उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड बनवा लिया था। 24 जून की दोपहर उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको इंडसंड बैंक का कर्मचारी बताते हुए कार्ड की केवाईसी कराने के लिए एक लिंक भेजकर उनसे विवरण भरने की बात कही थी। पीड़ित ने आरोपी की बातों पर विश्वास कर दिए गए लिंक में अपना विवरण भर दिया था। इसके बाद चार बार में उनके खाते 1.95 लाख रुपये निकल गए। उन्होंने बैंक पहुंचकर अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
