हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अंबेडकर जयंती को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली तो पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन स्थानों पर शोभा यात्रा की अनुमति दी जाएगी सिर्फ वहीं पर शोभायात्रा निकाल सकेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी। गढ़मुक्तेश्वर की क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि उन्होंने इसके लिए तीनों थानों में आदेश जारी कर दिए हैं।