खेतों पर काम कर रहे हैं लोगों पर हमला, चार घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी ऋषिपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह और पत्नी खेतों पर काम कर रहे थे तभी दबंग आए और उनके साथ मारपिटाई की। इस दौरान दोनों घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीच बचाव करने आए अन्य चार लोग भी चोटिल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष में थाने में तहरीर देकर दबंगों पर कार्यवाही की मांग की है।
मामला बुधवार का है जब पीड़ित ऋषिपाल सिंह अपने खेतों पर काम कर रहा था। तभी दबंग आए और उस पर हमला कर दिया। इसी बीच बचाव करने आए अन्य लोगों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। इस दौरान ऋषिपाल सिंह पुत्र महमवीर सिंह को ज्यादा चोट आई है जिसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
