हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी हापुड़ ने जनपद के सेवा प्रदाताओं का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि सेवायोजन विभाग द्वारा सेवा मित्र एप्लीकेशन लॉन्च किया जा रहा है, जिसके द्वारा लोगों को घर बैठे ही विभिन्न तरह की सेवाओं का लाभ दिया जा सके।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, प्लंबर, टैक्सी सर्विस, पैथोलॉजी लैब, होम एप्लांइस रिपेयर इत्यादि सेवाओं को देने के इच्छुक सेवा प्रदाता अपने पंजीकरण के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय हापुड़ में किसी भी कार्य दिवस पर आकर मिल सकते हैं।
FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342
