ट्रैफिक जाम से खफा लोगों ने हापुड़ को जाम फ्री करने की मांग की

0
147






ट्रैफिक जाम से खफा लोगों ने हापुड़ को जाम फ्री करने की मांग की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): चालू सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को हापुड़ की यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई और रेंग-रेंग कर चलने लगे जिस कारण वाहन चालकों को एक किमी की दूरी तय करने में कम से कम आधा घंटा लगा।
हापुड़ के तहसील चौपला पर चारों दिशाओं से वाहनों का आवागमन होता है और ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए ट्रैफिक पुलिस व थाना पुलिस तथा होमगार्डस तैनात रहते है। शनिवार को ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से सारे इंतजाम धरे रह गए और अतरपुरा चौपला से तहसील चौपला व मेरठ तिराहा तक वाहन रैंगने लगे। यह आधा किमी की दूरी तय करने में वाहन चालकों को आधा घंटे का समय लगा।
ये है जाम लगने का कारण- हापुड़-गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी ओवर ब्रिज से रामलीला ग्राउंड तक सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर जबरदस्त अतिक्रमण व मयूरी तथा थ्री व्हीलरों की अनाप-शनाप बढ़ती हए संख्या से ट्रैफिक जाम की स्थिति आए दिन पैदा हो रही है। नागरिकों ने हापडु को जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here