VIDEO: आवारा कुत्तों और बंदरों के हमले से लोग परेशान

0
120
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इन बंदरों के हमले में बच्चे भी घायल हो रहे हैं। शुक्रवार को हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ढाई वर्षीय मोहम्मद साद, पांच वर्षीय सादविच समेत करीब 60 ने आवारा कुत्तों और बंदरों के हमले का शिकार होने पर इंजेक्शन लगवाया।
जनपद का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां इन बंदरों और कुत्तों का आतंक ना हो। हापुड़ के गांव ट्याला में ढाई साल के मोहम्मद साद पुत्र परवेज को कुत्ते ने व ततारपुर निवासी 5 वर्षीय सादविच को बंदर ने काट लिया जिसके बाद दोनों घायल हो गए। राहत की बात यह रही कि समय रहते आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाया। यह तस्वीर जनपद के विभिन्न इलाकों की है। स्थानीय लोगों की मांग है कि संबंधित विभाग मामले में उचित कार्रवाई करें और आवारा कुत्तों व बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएं।