गढ़मुक्तेश्वर में धान मंडी में जाम से लोग खफा

0
294






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में सड़क किनारे लगने वाली धान मंडी से कई-कई घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहता है जिस कारण नागरिकों में रोष व्याप्त है। नागरिकों ने धान मंडी को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।
गढ़मुक्तेश्वर में गत कई वर्ष से सड़क किनारे की धान मंडी लगती आ रही है आजकल धान की भरपूर आवक हो रही हैं। गंगा के खादर क्षेत्र से विभिन्न वाहनों द्वारा करीब चार हजार बोरी धान रोजाना आ रहा है। धान का सारा कारोबार सड़क पर ही चलता है। क्रेता, विक्रेता व बिचौलियों के वाहन सड़क पर खड़े होने तथा धान के ढेर व तुलाई आदि सड़क पर होने से आवागमन में बाधा होती है और कई- कई घंटे जाम लगा रहता है।
छात्रों के स्कूल वाहन, एंबुलेंस आदि भी जाम में फंसने की खबरें हैं। जाम को लेकर राहगीरों, वाहन चालकों में धान बिचौलियों के मध्य तकरार होने की खबरें हैं, जो कभी भी बड़ी घटना का रूप ले सकती है। नागरिकों की मांग है कि सड़क किनारे गढ़मुक्तेश्वर में संचालित धान मंडी को अन्य स्थानांतरित किया जाए।

VIDEO: घर बैठे धुलवाएं और ड्राईक्लीन कराएं कार : 7060333554




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here