Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़लोगों ने धुम्रपान न करने की ली शपथ

लोगों ने धुम्रपान न करने की ली शपथ








लोगों ने धुम्रपान न करने की ली शपथ
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व एक्शन प्लान- 2023-2024 के अन्तर्गत व श्री मलखान सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में व डॉ० सुनील कुमार त्यागी मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ के सहयोग से तम्बाकू निषेध अधिनियम के अन्तर्गत हितकारी पैलेस, आवास विकास कॉलोनी हापुड़ में तम्बाकू के दुष्परिणामों व उनसे बचाव के बारे में जागरुक करने हेतु विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा तम्बाकू के दुष्परिणामों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया गया कि तम्बाकू का सेवन करने से सिर्फ एक व्यक्ति ही प्रभावित नहीं होता, बल्कि उसका पूरा परिवार ही प्रभावित होता है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह न केवल स्वयं को व अपने आस पास के लोगों को तम्बाकू के सेवन से रोके। श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ द्वारा शिविर में उपस्थित सभी लोगों को तम्बाकू व किसी भी प्रकार के धुम्रपान न करने हेतु भी शपथ दिलायी गयी। डॉ० सुनील कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ द्वारा तम्बाकू आदि के सेवन से बचाव के बारे में जागरुक किया गया एवं तम्बाकू आदि से होने वाले रोगों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। डॉ० वेदप्रकाश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, हापुड़ द्वारा भी तम्बाकू व धुम्रपान से होने वाली दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा उससे कैसे बचा जा सकता है, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी की। डॉक्टर प्रेरणा श्रीवास्तव द्वारा तम्बाकू आदि के बारे में बताते हुए इनसे मानव शरीर को होने वाली बीमारियों के बारे में जागरुक किया गया एवं इससे समाज में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए इससे बचाव के बारे में भी जागरुक किया गया।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!