हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में इन दिनों जर्जर तारों की वजह से क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह जर्जर तार कभी भी टूट कर गिर जाते हैं जिसकी वजह से लोगों की जान पर आफत में आ रही है। हापुड़ के वार्ड नंबर 28 के हालत भी इन दिनों बेहद खराब है जहां के जर्जर तार की वजह से मोहल्लेवासियों में चिंता का माहौल है। सभासद रिजवान ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से की है और तारों को बदलवाने की मांग की है। तीन महीने पहले भी उन्होंने मांग के समर्थन में अधिकारियों को पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।
सभासद के अनुसार मोहल्ला भंडापट्टी, सिकंदर गेट, मृदगान मोहल्ला समेत विभिन्न क्षेत्रों में तार टूट कर कभी भी गिर जाते हैं जिसकी वजह से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। आपको बताते चलें कि यह हालात सिर्फ हापुड़ के वार्ड नंबर 28 के ही नहीं बल्कि विभिन्न मोहल्लों के हैं जहां के लोग मजबूरन डर के साए में जीने को मजबूर है। सभी की मांग है कि जल्द से जल्द इन तारों को दुरुस्त किया जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606