
हापुड़, सीमन/पंकज कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव श्याम नगर में जिम्मेदार भले ही क्षेत्र में विकास को लेकर कितना भी दावा करें लेकिन असलियत कुछ और ही है। हापुड़ के पास के गांव श्यामनगर की सड़कें बारिश में पानी से लबालब भर जाती हैं। बारिश के समय तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। गांव की जर्जर सड़कें लोगों की परेशानी का कारण बन चुकी है जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। गांव श्यामनगर के लोगों ने बताया कि सड़कों की मरम्मत तथा जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने की वजह से होने काफी ज्यादा परेशानी होती है। ओवरहेड टैंक भी शोपीस बन गया है। जगह-जगह पड़ा कूड़ा बीमारियों को दावत दे रहा है।
ग्रामीण ने जानकारी दी कि गांव में मंदिर स्थित है जिसके बाहर की सड़क काफी जर्जर हालत में है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। बारिश में तो हालत काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं। वहीं पंचायत सचिवालय श्याम नगर में रात के समय अंधेरा पसर जाता है। गांव के कई मार्ग जर्जर हालत में है। जरा सी बारिश से इलाका जलमग्न हो जाता है। खराब सड़क और तालाब की भूमि के आसपास पड़ी गंदगी बीमारियों को दावत दे रही है। कूड़े का ढेर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी बनाई गई लेकिन यह शोपीस बनकर रह गई है।
गांव के प्रधान राहुल कोरी के पिता हेमसिंह करी ने बताया कि राहुल प्रधान की गैर मौजूदगी में वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में आज 175 लाइट लगी हुई है। उन्होंने जगह-जगह आरसीसी सड़कों का निर्माण कराया है। गांव में विकास किया है।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
