हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कांग्रेसजनों की रविवार को हापुड़ की इंद्रलोक कॉलोनी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बैठक हुई जिसमें पूर्व विधायक गजराज सिंह पहुंचे। बैठक में लोगों ने चुनाव को लेकर अपनी-अपनी बात रखीं तो वहीं अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी कॉलोनी काफी बड़ी हैं। यहां लगा बिजली का ट्रांसफार्मर काफी पुराना हो चुका हैं और कॉलोनी बड़ी होने के कारण ट्रांसफॉर्मर में आए दिन कोई न कोई समस्या आती रहती है।
2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सरकार से इंद्रलोक कॉलोनी में लगे पुराने और कम क्षमता वाले बिजली के ट्रांसफार्मर को हटवाकर नए और उच्च क्षमता के बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कॉलोनी में बिजली का कोई ट्रांसफार्मर नहीं लगवाया गया हैं। कॉलोनी में काफी समय से बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की जा रही हैं लेकिन अभी तक इस विषय में कोई सुनवाई नहीं हो पा रही हैं। अनिल शर्मा ने पूर्व विधायक गजराज सिंह से नया ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया हैं।
पूर्व विधायक ने आश्वासन दिलाया हैं कि वे इस विषय में अधिकारियों वार्ता कर जल्द समस्या का निदान कराएंगे। बैठक में अशोक शर्मा, गजब सिंह, चौधरी इंद्रजीत सिंह, महावीर सिंह, नितिन यादव, शैलेंद्र मिश्रा, नेत्रपाल सिंह, विनोद अग्रवाल, रामकिशन, सरजू यादव आदि शामिल रहे।