जिला प्रशासन से नाराज कोरी समाज के लोग पहुँचे जिलाधिकारी कार्यालय

0
404









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पंकज कोरी के नेतृत्व में कोरी समाज के लोग शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां अपर जिला अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन को ज्ञापन सोंपकर अआप बीती बतायी।
बता दें कि मामला कोरी समाज के लोगों का आरोप है कि लेखपालों की हठधर्मिता व तहसील एवं जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जिला नहीं मिल पा रहे हैं। जिसके कारण कोरी समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। कोरी समाज के लोगों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की अनुसूचित जाति की सूची में कोरी जाति 50 नंबर पर क्रमांकित है। जिसको लेकर शासन द्वारा बार-बार कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शासनादेश जारी होते रहे हैं परंतु हापुड़ में जिला प्रशासन उन आदेशों को रद्दी की टोकरी में डाल कर इतिश्री कर लेता है। कोरी जाति के लोगों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र ने मिलने से कोरी समाज के बच्चों व युवाओं का भविष्य खतरे में आ गया है। वह उच्च शिक्षा ग्रहण करने में अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। जिसके कारण कोरी समाज के लोग बार-बार तहसील व जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होते हैं।
कोरी समाज के लोगों ने अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोंपकर चेतावनी भरे अंदाज में प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि जिला प्रशासन ने शीघ्र ही कोली समाज के लोगों को जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये तो आगामी दिनों में जिला प्रशासन इसके बहुत गंभीर परिणाम देखेगा। और कोरी समाज कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here