दिवंगतों की आत्म शांति के लिए दीपदान हेतु उमड़े लोग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत एक वर्ष में दिवंगत हुए लोगों की आत्म शांति के लिए दीपदान हेतु गुरुवार को पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर के गंगा तट पर लोगों का रैला उमड़ पड़ा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा आदि स्थानों से लाखों लोग गुरुवार को गढ़मुक्तेश्वर, बृजघाट, पूठ में गंगा किनारे पहुंचे। मान्यता है कि कार्तिक मास में बैकुंठ चतुर्दशी को गंगा में दीपदान करने से दिवंगत आत्मा को शांति मिलती है। गुरुवार को दिन ढलते ही लोगों ने गंगा स्नान किया और दीपक व पूजन सामग्री को गंगा में प्रवाहित कर श्री हरि से प्रार्थान की कि वह परिवार की दिवंगत आत्मा को बैकुंठ धाम में स्थान दें और उनकी आत्म शांति प्रदान करें। लोगों ने गरीबों को भोजन कराया और दक्षिणा दी।
गंगा में प्रवाहित लाखों जलते हुए दीपक ऐसा दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे कि मानों आज श्री हरि इस धरा पर उतर आए हो।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214