हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ललित कलाओं को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में अखिल भारतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर नासिक महाराष्ट्र में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन के लिए पिलखुवा नगर के प्रांतीय साहित्य संयोजक डॉ सतीश वर्धन और प्रांतीय सहकोषध्यक्ष अमित मित्तल सुदर्शन ने चयनित होकर संस्कार भारती मेरठ प्रांत की ओर से भाग लिया। मेरठ प्रांत का प्रतिनिधित्व प्रांत के महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ने किया । इस सम्मेलन की अध्यक्षता संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वविख्यात वायलिन वादक मैसूर मंजुनाथ ने की।
संचालन अखिल भारतीय मंत्री आशुतोष अदोनी और अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले ने किया ।अखिल भारतीय महामंत्री अश्विनी दलवी और अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने भी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे। अखिल भारतीय मंचीय कला संयोजक देवेंद्र रावत ,अजय शर्मा ,रवि वर्मा आदि ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश भर से चुने गए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना था जिससे उनका मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय कैसे बढ़ेगा ये समझाया गया। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया कि समाज के विभिन्न आयामों के कलावंतों और साहित्यकारों को कैसे जोड़ा जाए और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से समाज किस प्रकार लाभ ले सकता है इस पर गहन चिंतन हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में संस्कार भारती के देश से चुने गए लगभग 300 कलावंतों , साहित्यकारों और कलाकारों ने भाग लिया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
