बाइक चोर को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
हापुड़, सीमन: हापुड़ कोतवाली के अतंर्गत मौहल्ला रघुवीर गंज में बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया जबकि एक अन्य बदमाश रेलवे रोड से बाइक चोरी कर ले उड़ा।
पुलिस ने बताया कि पटेल नगर का राजीव मिश्रा बाइक पर सवार होकर रघुवीर गंज के एक टेलर्स की दुकान पर आया था। बदमाश मौका लगते ही राजीव की बाइक ले उड़े। आहट होने पर राजीव ने शोर मचा दिया। लोगों ने पीछा कर बाइक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस वाहन चोर के पूछताछ कर रही है।
एक अन्य खबर के अनुसार हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित इंडियन बैंक के निकट से गांव धनौरा के राजवीर त्यागी की बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुुरु कर दी है।