वैशाली कालोनी में मार्ग संकरा होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्गआश्रम रोड स्थित वैशाली कालोनी में अवैध रुप से बने रैम्प फिर उनके आगे खड़े वाहनों से मार्ग संकुचित हो जाने से आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही और सड़क पर सफाई भी नहीं हो रही है। यातायात मार्ग संकुचित हो जाने से नागरिक परेशान है।
वैशाली कालोनी के नागरिक शुक्रवार को उपजिलाधिकारी हापुड़ से मिले और उन्होंने एक ज्ञापन देकर संकुचित मार्ग से राहत दिलाने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने नगर पालिका हापुड़ के ईओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
