निजामपुर बाईपास पर हाईवे किनारे हो रहे मिट्टी के भराव से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के निजामपुर बाईपास के पास पिछले लंबे समय से मिट्टी का भराव चल रहा है जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। मिट्टी के भराव की वजह से आसपास के लोग बेहद परेशान हैं क्योंकि यहां से उड़ती धूल लोगों के घरों में जा रही है जिसकी वजह से उनके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। दिल्ली से हापुड़ के रास्ते पर निजामपुर बाईपास पर आपको मिट्टी का यह भराव नजर आएगा जहां पिछले कई दिनों से डंपरों की मदद से लगातार मिट्टी डाली जा रही है। यह मिट्टी कहां से आ रही है? यह प्रश्न चिन्ह बना हुआ है। साथ ही जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी को समतल किया जा रहा है। हाईवे के किनारे डाली जा रही मिट्टी से लोगों का जीवन काफी प्रभावित है। हाल ही में आई आंधी के दौरान भी मिट्टी उड़कर लोगों के घरों में घुस गई थी। लोगों ने मामले में अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा है। बताया जा रहा है कि रात के समय यहां पर डंपर दौड़ते हैं। मिट्टी से लदे डंपर जब यहां पहुंचते हैं तो वह सारे में धूल उड़ाते हुए जाते हैं। नियमों को दरकिनार कर यहां पर मिट्टी का भराव पिछले लंबे समय से हो रहा है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
