हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी में बंदरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बंदरों का झुंड कॉलोनी में आकर आतंक मचाने लग जाता है जिससे सड़क पर चलते हुए राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बंदर राहगीरों पर लगातार हमला कर रहे हैं जिससे बहुत से राहगीर चोटिल हो चुके है। इसके साथ-साथ बंदरों का झुंड सड़क पर खड़ी गाडियों, मोहल्ले में लगे पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुँचा रहे है और उन्हें तोड देते हैं। बंदरों के उत्पात की शिकायत कई बार नगर पालिका हापुड़ में भी की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है जिससे मोहल्ले के लोगों में काफी नाराज़गी है।