मौसम में उतार-चढ़ाव से लोग हो रहे बीमार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बदल रहे मौसम के मिजाज़ के कारण लोग परेशान हैं। पारे में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। लोगों को गले में खराश व बुखार की शिकायत हो रही हैं। जरा सी लापरवाही के कारण लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं।
बीती रात की बात करें तो अचानक हापुड़ में मौसम का मिजाज बदल गया। ठंडी हवा चलने लगी और आसमान में बादल छा गए। जनपद के कुछ हिस्सों में तो बारिश भी हुई जिसकी वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। शुक्रवार की रात चली तेज हवा से लोग बहुत परेशान हैं। उनके जरा सी लापरवाही के कारण वह बीमार हो रहे हैं। चिकित्सकों ने सावधानी बरतने की सलाह दी है।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

