हापुड के सिकंदर गेट पर जल भराव होने से लोग खफा
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड के सिकंदर गेट पर गुरुवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब बिना बरसात के ही सड़क पर पानी खड़ा हो गया और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने नालों की साफ सफाई कराने की मांग की है।उन्होने बताया कि बुलंदशहर रोड पर कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां नालों में कूड़ा करकट पर्याप्त मात्रा में भरा पड़ा हुआ हैं और नगरपालिका परिषद के कर्मचारी नालों की सफाई करने के लिए समय समय पर नहीं पहुंचते हैं। सफाई न होने के कारण नालों में कूड़ा करकट एकत्रित हो जाता हैं जिस कारण नालों का गंदा पानी सड़क पर जमा होने लगता हैं और राहगीरों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं।
उन्होने समय समय पर नालों की साफ सफाई कराने की मांग की हैं।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
