
बाइक चोर गैंग की सक्रियता से लोगों में गुस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में बाइक चोर गैंग ने एक बार फिर सिर उठा लिया है, जो पलक झपकते ही मौका पाकर बाइक ले उड़ता है। गत सप्ताह में हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर से एक एक बाइक चोरी होने की खबर मिली है
हापुड़ कोतवाली नगर, क्षेत्र के फ्रीगंज सेड पर स्थित एक बैंक के बाहर खड़ी बाइक को वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी कर ले गए। देवलोक कालोनी निवासी विनीत राज गुप्ता ने बताया कि बीती 13 नवंबर को वह फ्रीगंज रोड पर कचहरी के सामने स्थित एक बैंक में काम के चलते बाइक पर सवार होकर आए थे। बाइक को उन्होंने बैंक के बाहर खड़ा कर दिया था। बैंक का काम समाप्त होने के बाद जब वह अपनी बाइक पर आए तो बाइक गायब थी।. मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विनेश ने बताया कि तीन नवंबर की दोपहर को अपनी बाइक से सवार होकर गढ़ नगर की ठंडी सड़क स्थित कब्रिस्तान में एक दफीने में शामिल होने गया था। उसने बाइक कब्रिस्तान के बाहर खड़ी की और कुछ समय के लिए अंदर चले गए। दफीना के बाद बाहर आया तो उसकी बाइक गायब थी। पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























