जन सुविधाएं न मिलने पर भड़के लोगों का नगर पालिका पर प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-3 के अंतर्गत मौहल्लों में जनसुविधाओं के अभाव में भड़के लोगों व महिलाओं ने नगर पालिका पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने, खड़ंजा निर्माण आदि की मांग कर रहे थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वार्ड-3 में जन सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे धरना, प्रदर्शन का सहारा लेंगे और आंदोलन को गति दी जाएगी।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड-3 से आम आदमी पार्टी के सभासद धर्मेंद्र सिंह, महिलाओं व पुरुषों के साथ शुक्रवार को बैनर लेकर परिषद के कार्यालय पर पहुंचे और जनसुविधाओं के अभाव में परिषद के दफ्तर पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। सभासद ने आरोप लगाया कि परिषद, वार्ड-3 के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उनके वार्ड में विकास कार्य ठप्प है। गंदे पानी की निकासी का ठोस इंतजाम न होने से कीड़े-मकोड़े पैदा हो रहे है। वार्ड में सफाई न होने से गंदगी का साम्राज्य स्थापित है। खड़ंजे भी नहीं है। उन्होंने मांग के समर्थन में एक पत्र परिषद के दफ्तर मे दिया।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
