
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के आवाहन पर सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिले के पैंशनर्स स्व. लाल बहादुर शास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री की रेलवे स्टेशन पर स्थित प्रतिमा पर एकत्रित हुए, सभी पैशनर्स साथियों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष ने आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियां पैशनर्स पर लागू करने, राशिकरण की कटौती 11 साल करने, पैशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने और पं.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा सुविधा का सरलीकरण करने जैसी समस्याओं के समाधान की मांगों की जानकारी प्रदान की।
स्व. लाल बहादुर शास्त्री भूतपूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर सभी पैशनर्स साथियों के साथ माल्यार्पण कर गले में पैशनर्स की समस्याओं का पट्टिका डालकर खाली कटोरी बजाते हुए रेलवे रोड होते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु सामूहिक मौन जुलुस नगरपालिका परिषद हापुड के शहीद स्मारक पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण कर आपसी एकता की शपथ ग्रहण की। सभी ने संयुक्त रूप से संकल्प किया कि पैशनर्स की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण नहीं करने और मांगो को स्वीकार नहीं किया जाने पर सरकार के विरुद्ध आन्दोलन किया जायेगा। मौन जुलुस एवं प्रर्दशन में राजेन्द्र गुर्जर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने अपना समर्थन प्रदान किया, महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, किरेंद्र शर्मा व कटार सिंह उपाध्यक्ष,धर्मेन्द्र जाखड, त्रिभुवन कौशिक, नरेन्द्र कुमार शर्मा पुलिस इंस्पेक्टर, जगवीर सिंह प्रचार मंत्री,प्रताप सिंह अपर सचिव,रमाकांत आर्य,सोमदत शर्मा, जगवीर सिंह, ओमप्रकाश,रमाकांत आर्य,दिनेश चंद्र वर्मा , विमल प्रसाद मित्तल,महादेव शर्मा ,राकेश कुमार शर्मा,रविन्द्र गुप्ता बैंक वाले, शिवदत्त शर्मा, दिनेश चंद्र वर्मा ,चमन सिंह सिसौदिया,प्रो.वीरेन्द्र कुमार,रामपाल सिंह सामना, सतीश कुमार शर्मा पिलखुवा, धर्मपाल सिंह गजरौला,सुरेश चंद्र शर्मा एफ पी ओ, जगनंदन वर्मा संप्रेक्षक,राजेन्द्र पांडे, नतथू सिंह पूनिया, राजीव लोचन,संतोष कुमार अग्रवाल संगठन मंत्री, प्रदीप कुमार शर्मा, रामकिशन एस आई,बी डी त्यागी, फारूख अहमद,ॠषिपाल,लखमी सिंह, बी ड़ी त्यागी आदि सहित सैकड़ों पैशनर्स साथियों की सहभागिता की। सभी पैशनर्स साथियों की उपस्थिति और पारस्परिक विश्वसनीयता का सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने अभिभूत ह्रदय से आभार वयक्त किया।



























