जीवित प्रमाण पत्र जमा करें पेंशनर
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com):05 मई 2025। वरिष्ठ कोषाधिकारी पांरूल ने बताया है कि जनपद कोषागार हापुड़ से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि ऐसे पेंशनर जिनकी पेंशन का भुगतान जीवित प्रमाण पत्र का ससमय जमा न किए जाने के अभाव में बाधित है अपना जीवित प्रमाण पत्र किसी भी कार्यदिवस में कोषागार कार्यालय, हापुड़ में स्वयं उपस्थित होकर अथवा संबंधित बैंक प्रबंधक द्वारा जीवित प्रमाण पत्र सत्यापित कराकर अथवा जन सेवा केंद्र पर ऑनलाइन बायोमेट्रिक (डिजिटल प्रमाण पत्र) के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे पेंशन का भुगतान नियमित रूप से किया जा सके।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
