
पैंशनर्स ने विधायक को सौपा मांग पत्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com ):वरिष्ठ नागरिक पैशनरस सेवा संस्थान हापुड ने गुरुवार को विधायक विजयपाल आढती हापुड को पैंशनर्स की मांगो से सम्बंधित एक ज्ञापन सुन्दर कुमार आर्य जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन सौपा। विधायक ने प्रस्तुत ज्ञापन पर विस्तार से चर्चा की तदोपरांत सभी मांगों पर सहमति जताई और अवगत कराया कि प्रस्तुत प्रत्र के अनुसार मुख्यमंत्री को अपना पत्र स्वंय उपलब्ध कराऊंगा, ज्ञापन सौंपने के समय विजय पाल सिंह आर्य जिला महासचिव, किरेनद्र पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष, महेन्द्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष, संतोष अग्रवाल संगठन मंत्री, प्रताप सिंह अपर सचिव, प्रवेश भटनागर, मनी राम कुशलपाल सिंह आदि अनेकानेक पैशनरस साथी उपस्थित रहे।
हापुड़ में खुल गया है “होशियारी देवी हॉस्पिटल”
आयुष्मान कार्ड (PMJAY)
राज्य बीमा कर्मचारी (ESIC)
प.दीनदयाल उपाध्याय
CAPF धारकों के उपचार व ऑपरेशन की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध: 9625774545




























