पेंशन दिवस पर पेंशनरों ने गिनाई समस्याएं

0
163








हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): हापुड में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह की अध्यक्षता में पेंशन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पेंशनरों की समस्या व उनका निराकरण किया गया। पेंशन दिवस में उपस्थित पेंशनरों द्वारा अपनी लिखित समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत की गई। पेंशन दिवस में वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यालय अध्यक्ष व विभागाध्यक्ष के माध्यम से प्रकरण के निराकरण करने हेतु अपने स्तर से प्रभावी कार्रवाई कराने हेतु आश्वस्त किया गया। वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र वर्ष में कभी भी जमा कराने की सुविधा से भी अवगत कराया गया एवं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की व्यवस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने जीवन प्रमान लिंक के माध्यम से आधार नंबर एवं अंगूठे के निशान का प्रयोग कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रस्तुत किए जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया तथा वर्तमान में कोरोना महामारी के समय में इस प्रक्रिया का अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि पेंशन भुगतान अवरुद्ध होने से बचने के लिए जीवन प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से 1 वर्ष के अंदर प्रस्तुत करना आवश्यक है।सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सामूहिक बीमा योजना के निस्तारण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय से सामूहिक बीमा योजना के निस्तारण के संबंध वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा हापुड़ को निर्देशित किया गया। पेंशन दिवस कार्यक्रम के अंत में समस्त पेंशनरों को मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ द्वारा आश्वस्त किया गया कि उनकी समस्त समस्याओं का नियम अनुसार निराकरण कोषागार एवं विभाग के माध्यम से कराया जाएगा तथा जो समस्याएं अन्य जनपदों के कार्यालय से संबंधित है उन प्रकरणों को प्रेषित करा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समस्त विभागों से यह भी अपेक्षा की गई कि पेंशनरों की समस्याओं के प्रति सदैव संवेदनशील रहे तथा उनकी समस्याएं यथासंभव शीघ्र निस्तारित करें।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here