हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : उत्तर प्रदेश के सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को ई पेंशन पोर्टल से कार्मिकों को सेवानिवृत्ति से तीन महीने पहले ही पेंशन ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश हो जाएंगे. पेंशनर्स को अपनी पहली पेंशन के भुगतान के लिए कोषिका में व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होने की भी जरूरत नहीं होगी. इस भुगतान में ई पेंशन पोर्टल अहम भूमिका निभाएगा जिसके चलते हर जिले की कोषागार से पेंशन वाले लगभग 100 पेंशनर भी वर्चुअली जोड़े जाएंगे.
US रिटर्न युवा ने हापुड़ में शुरु किया दूध का कारोबार: 9068607739
