कोविड-19 प्रोटोकोल उल्लंघन पर जुर्माना

0
458









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने वालों का जनपद हापुड़ पुलिस धड़ाधड़ चालान कर अर्थदंड वसूल रही है, फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। जुलाई माह में अब तक पुलिस करीब 8-9 लाख रुपए का अर्थदंड वसूल चुकी है। बुधवार को भी पुलिस 46 लोगों के चालान कर 46 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने चेतावनी दी है कि या तो लोग कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करें, वरना पुलिस दंडित करेगी। अनावश्यक भीड़ न जुटाएं।

Apsara Sarees दे रहे हैं सूट, साड़ी और लहंगे पर 40% तक का Discount, 9997358158

https://www.facebook.com/ApsaraSareesHapur





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here