हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा में रविवार को पैदल जा रहे एक व्यक्ति को इको कार ने टक्कर मार दी और 50 मीटर तक गाड़ी व्यक्ति को घसीटते हुए ले गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया जिसके पश्चात घायल को हापुड़ के अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदपुर निवासी मुकेश शर्मा पैदल जा रहा था। जैसे ही वह बाबूगढ़ फ्लाईओवर के पास उपेड़ा में पहुंचा तो पीछे से आई इको कार ने मुकेश को टक्कर मार दी। भिड़ंत के दौरान मुकेश घिसटते चले गए और वह दूर जाकर पड़े जिन्हें राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि मुकेश खतरे से बाहर है।