पैदल जा रहे व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। ट्रक चालक इस दौरान ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव मुकीमपुर की रोजी ने बताया कि उसके पिता प्रमोद रविवार की रात छिजारसी टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उनके पिता गंभीर रूप से घायलों हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639
