हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर में क्षेत्राधिकारी स्तुति, एसडीएम विवेक कुमार यादव, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने रविवार को थाना परिसर में क्षेत्रवासियों के साथ शांति समिति की एक बैठक की जिसमें सभी से शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील की। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पुलिस ने लोगों से पीस कमेटी की बैठक के दौरान शांति बनाए रखने की अपील के साथ-साथ सहयोग मांगा और कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के दिखने पर वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। व्यापारियों, ग्राम प्रधानों आदि के साथ पुलिस ने बैठक की।