– वीडियो में पीसीवी वैक्सीन के बारे में संपूर्ण जानकारी देते डां. संजय कुमार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीसीवी वैक्सीन को राज्य स्तर पर लॉच करेंगे। पीसीवी वैक्सीन की मदद से न्यूमोकोकल निमोनिया के कारण हो रही शिशुओं की मृत्युदर में कमी आएगी। एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हापुड़ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डां. संजीव कुमार ने बताया कि पीसीवी वैक्सीन तीन चरणों में लगाई जाएगी।

जिले में 34 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ:
सरकार ने इस वैक्सीन को पहले राज्य के कुछ जिलों में इस्तेमाल किया जहां इसके सफल परिणाम मिले। अब सोमवार को सरकार इसे पूरे राज्य में लॉच करेगी। अगर जनपद हापुड़ की बात की जाए तो जिले के लगभग 34 हजार बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

2016 में 16% मौतों का कारण था निमोमिया:
एक स्टडी के मुताबिक 2016 में पांच वर्ष तक के बच्चों की जो मौत हुई उनमें से 16% मौतों का कारण निमोनिया था जिसमें से अधिकांश मौतें न्यूमोकोकल निमोनिया की वजह से हुई। इस वैक्सीन के लगने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और इससे लड़ने में मदद मिलेगी।

13 अगस्त से होगा टीकाकरण:
हापुड़ समेत पूरे राज्य में 13 अगस्त से एक माह तक यह टीकाकरण होगा। बाज़ार में तीन से चार हजार कीमत वाली ये वैक्सीन सरकार ज़रुरतमंदों को नि:शुल्क उपलब्ध कराएगी।
